Visitors have accessed this post 65 times.

सिकंदराराऊ के अकराबाद में एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरु जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर स्कूल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की छात्रा तनिष्का ने पहला, मानवी ने दूसरा, आराध्या ने तीसरा तथा मनीषा ने चौथा स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय के डायरेक्टर मित्रेश चतुर्वेदी ने सरदार पटेल के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और 562 रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत के निर्माण में उनकी अतुलनीय भूमिका पर विस्तृत चर्चा की।
छात्रों ने इस अवसर पर सरदार पटेल के जीवन पर आधारित विचार और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।
वक्ताओं ने छात्रों से सरदार पटेल के आदर्शों का पालन करने और देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को बनाए रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरुजी, प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी, डायरेक्टर मित्रेश चतुर्वेदी , रुकम पाल सिंह, शक्तिपाल सिंह , अनंत देव चतुर्वेदी, बंटी यादव, रिषभ शर्मा, खुशवंत सिंह , ऋषिपाल सिंह , रोहित कुमार , अवनेंद्र पाल सिंह , याशिका चतुर्वेदी, मंजू गुप्ता , राधा, बृजेश कुमारी, सृष्टि, ज्योति, करिश्मा, आकांक्षा, हेमा , लवी, नेहा, ज्योति आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI