Visitors have accessed this post 8 times.
सिकंदराराऊ : ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में बाल दिवस मनाया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न हुई एवं बच्चों ने स्टॉल लगाई गई तथा बच्चों ने स्कूल को सजाया। प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी एवं प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी ने छात्रों को चाचा नेहरू के जीवन के बारे पर आधारित कहानी सुनाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह कार्यक्रम भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया गया, जो बच्चों से बहुत प्यार करते थे और जिन्हें “चाचा नेहरू” के नाम से जाना जाता है। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया, कुछ ने कविताएँ भी सुनाईं और खेल और अन्य गतिविधियों में शामिल किया गया। शिक्षकों ने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन के बारे में बताया और अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के अधिकारों और उनके विकास के महत्व पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी, हरपाल सिंह यादव, श्री कृष्ण दीक्षित फौजी, सौरव पुंडीर, पंकज पंडा, नवीन दीक्षित, शरद शर्मा ,विवेक बघेल ,मनीष शर्मा, प्रमोद बघेल, अनिल उपाध्याय ,अनुपम तोमर, योगिता सैनी, सोनी यादव, रजनी गोला ,पूजा दीक्षित आदि उपस्थित थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











