Visitors have accessed this post 7 times.

सिकंदराराऊ : टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक किशनवीर सिंह व प्रधानाचार्या रंजना कुमार ने मां सरस्वती व जवाहार लाल नेहरू जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। नन्हे -मुन्हे छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन सभी का प्रोग्राम सराहनीय रहा। इस अवसर पर संध्या जादोंन , संजय यादव , सुमनप्रकाश यादव , ब्रजेश शर्मा , दिव्या माहेश्वरी, रुक़्क़्या मेम, मंजुल माहेश्वरी , मनीषा गोला , कविता , अजीम अहद , प्रकाश वार्ष्णेय एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI