Visitors have accessed this post 43 times.
इस वर्ष का बाल दिवस हसायन और आसपास के क्षेत्र के लिए बेहद खास और भावनाओं से भरा हुआ दिन बन गया। जब चार बच्चों को राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य राष्ट्रीय बाल दिवस समारोह में शामिल होने का अवसर मिला यह एक ऐसा पल था जिसने न केवल बच्चों बल्कि विद्यालय, उनके परिवारों और पूरे समुदाय को गर्व से भर दिया।इस कार्यक्रम में ओ.एम.बी. इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर ओम प्रकाश यादव, प्रधानाचार्य दीपक सेंगर, और चार छात्र-छात्राएँ माधवी उपाध्याय (कक्षा 8, निवासी आन्दोली), हर्षिका (कक्षा 7, निवासी हसायन), आरुष गुप्ता (कक्षा 7, निवासी हसायन) और सूर्यांश प्रताप सिंह (कक्षा 3, निवासी इटरनी) बड़े उत्साह और उत्सुकता के साथ शामिल हुए। राष्ट्रपति भवन का वातावरण बाल दिवस के अवसर पर बेहद हर्षोल्लास से भरा हुआ था। देश भर से आए बच्चों के बीच, क्षेत्र के इन चार बच्चों ने भी अपने मन की खुशी और उत्साह को उजागर किया। विशाल प्रांगण, ऐतिहासिक दीवारें और सजे हुए उद्यानों को देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। राष्ट्रपति भवन जैसे प्रतिष्ठित स्थान पर कदम रखना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा अनुभव था।कार्यक्रम के दौरान माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने बच्चों को हृदय से शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों से मुस्कुराते हुए बातचीत की, उनके विचार सुने और उन्हें शिक्षा, अनुशासन और मानवता के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रपति महोदया के स्नेहपूर्ण शब्दों ने बच्चों के मन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास जगाया। इन चारों बच्चों ने राष्ट्रपति भवन के कई हिस्सों का अवलोकन किया और अन्य राज्यों के बच्चों के साथ विचार-विमर्श किया। हर क्षण उनके लिए एक नया अनुभव था एक नई सीख। बच्चों ने बताया कि सबसे यादगार पल वह था जब उन्हें राष्ट्रपति जी से सीधे संवाद करने का अवसर मिला उन्होंने बच्चों से हाथ मिलाया । उस क्षण का गर्व और उत्साह उनके चेहरों पर साफ झलक रहा था।उधर, बच्चों के परिवारों और क्षेत्र के लोगों में भी इस उपलब्धि को लेकर बेहद खुशी देखी गई। माता-पिता ने इसे अपने बच्चों के जीवन का खास पल बताया।प्रधानाचार्य दीपक सेंगर ने कहा कि बच्चों को देश के सर्वोच्च संवैधानिक स्थल तक पहुँचते देखना अत्यंत गर्व का क्षण था। यह अनुभव उनकी सोच और व्यक्तित्व दोनों को नई दिशा देगा।बच्चों का यह अनुभव केवल एक दिवस का उत्सव नहीं, बल्कि जीवनभर की सीख और प्रेरणा बनकर उनके साथ रहेगा। इस बाल दिवस ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि बड़े सपने देखने और मेहनत करने वाले बच्चे किसी भी ऊँचाई को छू सकते हैं। निश्चय ही, राष्ट्रपति भवन में मनाया गया यह बाल दिवस क्षेत्र के लिए गर्व और बच्चों के जीवन के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनकर हमेशा याद रहेगा।विद्यालय मैनेजर सुभाष यादव ने इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों का राष्ट्रपति भवन तक पहुँचना हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें जीवन में बड़े लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करते हैं।इस गौरवपूर्ण अवसर ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को उत्साह और आनंद से भर दिया। जब बच्चे किसी राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में शामिल होते हैं, तो यह शिक्षकों के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है। सभी शिक्षकों ने इस पल को विद्यालय की सामूहिक मेहनत और बच्चों की प्रगति का प्रमाण बताया। उनका मानना है कि बच्चों का यह अनुभव भविष्य में उनकी सोच, व्यवहार और सीखने की प्रक्रिया को और मजबूत करेगा। सम्पूर्ण विद्यालय के लिए बाल दिवस पर यह सबसे अमूल्य उपहार है।

INPUT – YATENDRA PRATAP










