Visitors have accessed this post 5 times.
सिकंदराराऊ : बीआरसी पर एसडीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में एसआईआर के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सुपरवाइजर एवं बीएलओ ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम संजय कुमार तथा बीईओ विजय सिंह द्वारा सुपरवाइजर एवं बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में एसडीएम ने कहा कि बीएलओ अपने क्षेत्र में गणना प्रपत्रों का वितरण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। जिसके बाद सुपरवाइजर अपनी टीम के साथ प्रत्येक परिवार से प्रपत्र समय पर जमा कराएं। प्रपत्र जमा करते समय सभी विवरणों की बारीकी से जांच की जाए, जिससे कोई कॉलम खाली न रह जाए। टीमें हर मतदाता से सीधे संपर्क करें। गहन प्रशिक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ड्यूटी पर लगाई गई सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाएं।
उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता गणना प्रपत्र वितरित करें और जानकारी को ऐप पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध करना है। जिसके तहत मृतक, डुप्लिकेट व अनुपस्थित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे, वहीं नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे।
इस अवसर पर नावेद अंसारी, प्रवीण सोमानी आदि मौजूद रहे ।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











