Visitors have accessed this post 10 times.
हाथरस : विनायक इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने 8वीं इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों और नेपाल के कई स्कूलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसके चलते प्रतियोगिता अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक रही।
यह चैंपियनशिप BLS इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस में आयोजित हुई, जहाँ खिलाड़ियों ने दमदार तकनीक, अनुशासन और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। विनायक इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने कुल 2 स्वर्ण (Gold) और 3 रजत (Silver) पदक जीतकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
विजेता खिलाड़ी
स्वर्ण पदक
मनु शंकर – कक्षा 6
सोनिया शर्मा – कक्षा 8
रजत पदक
दक्ष चौधरी – कक्षा 2
अदिति देवगिरी – कक्षा 6 संकेत धनगर – कक्षा 7
विद्यालय के चेयरमैन केके चौधरी ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
कराटे कोच सलमान खान ने बताया कि विद्यार्थियों ने कठिन प्रशिक्षण और अनुशासन के बल पर यह सफलता हासिल की है, जो भविष्य में और भी बड़े मंचों पर उनके लिए मार्ग प्रशस्त करेगी।
यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे हाथरस जिले के लिए गर्व का विषय है।

INPUT – BURAEU REPORT











