Visitors have accessed this post 31 times.

हाथरस : श्यामकुंज स्थित एम.एल. डी.वी पब्लिक इंटर कॉलेज में सामाजिक कार्यकर्ता श्रुति मिश्र के संयोजकत्व में यातायात जागरूकता गोष्ठी आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्ता ने की।
विद्यालय के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्ता ने यातायात नियमों का पालन करने व दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का आव्हान करते हुये कार्यक्रम आयोजन की प्रशंसा की। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम वार्ष्णेय ने पथ पर चलने में सावधानी बरतने पर बल देते हुये सावधानी हटी दुर्घटना घटी का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजक श्रुति मिश्र ने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या होगा कि इक्कीसवीं सदी में भी सड़क पर चलने का तरीका लोगों को बताने की आवश्यकता पड़ रही है । उन्होंने विभिन्न यातायात नियमों के बारे में बताते हुये कहा आसमान में कतारबंद होकर अनुशासित तरीके से उड़ने वाले परिंदों से सीख लेनी की जरूरत है । श्रुति ने सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों के बारे में भी बताया । पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र ने यातयात जागरूकता गोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये कहा कि जहां पुलिस विभाग द्वारा प्रति वर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है,वही परिवहन विभाग द्वारा भी हर साल जनजागरूकता हेतु यातायात सप्ताह व यातयात पखवाड़ा आयोजित किये जाते है। उन्होंने कहा कोई भी सरकारी अभियान व गैर सरकारी अभियान तभी सफल हो सकता है जब वह जन आंदोलन में तब्दील हो। उन्होंने कहा कि उनकी बड़ी बेटी शैलजा मिश्र के संयोजकत्व में जहां पहली बार वर्ष 2018 में मेला श्री दाऊजी महराज में यातायात जागरूकता सम्मेलन आयोजित हुआ था ,वही छोटी बेटी श्रुति मिश्र वर्ष 2023,2024,2025 मेला श्री दाऊजी महराज में हुये यातायात जागरूकता कार्यक्रम / सम्मेलन की संयोजक रही। इस अवसर पर कोमल अग्रवाल , सारिका सोनी,कुणाल कटारा मुख्य रूप से मौजूद थे ।

INPUT – BUREAU REPORT