
Visitors have accessed this post 26 times.
सिकंदराराऊ। कासगंज रोड पर स्थित गांव नावली लालपुर के समीप गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही दम तोड़ गया।
हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। मृतक की पहचान इकबालपुर निवासी सतेंद्र कुमार (28 वर्ष), पुत्र चंद्रपाल सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सतेंद्र अपनी बाइक से कासगंज से सिकंदराराऊ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह नावली लालपुर के करीब पहुंचे, तभी तेज गति से दौड़ते वाहन ने उन्हें रौंद दिया।
युवक की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जांच कर रही है।यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
इनपुट – नीरज गुप्ता









