Visitors have accessed this post 153 times.
सिकंदराराऊ : एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल रुदायन गोपी में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहार और समग्र विकास पर चर्चा की गई। इस सम्मेलन में शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए योजना बनाई और शिक्षकों ने बच्चों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अभिभावकों ने भी अपने विचार और सुझाव साझा किए।
अभिभावक शिक्षक सम्मेलन का शुभारंभ प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरु जी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। विद्यालय परिवार ने छात्रों की दैनिक दिनचर्या और समग्र विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अभिभावकों के साथ संवाद किया। इसका उद्देश्य घर और विद्यालय के बीच समन्वय स्थापित कर बच्चों के बेहतर भविष्य की दिशा में काम करना था।
विद्यालय के डाइरेक्टर मित्रेश चतुर्वेदी ने अभिभावकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब घर और विद्यालय दोनों समान रूप से योगदान दें। उन्होंने बच्चों की नियमित पढ़ाई, समय प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिष्टाचार और चरित्र निर्माण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय को मजबूत करना तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक बेहतर शिक्षण वातावरण तैयार करना है। उन्होंने अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने की अपील की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी ने प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों की शैक्षिक गतिविधियों, चुनौतियों और सुधार के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अभिभावकों की शंकाओं और समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनके समाधान भी प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरुजी, प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी, डायरेक्टर मित्रेश चतुर्वेदी , रुकम पाल सिंह, शक्तिपाल सिंह , अनंत देव चतुर्वेदी, बंटी यादव, रिषभ शर्मा, रोहित कुमार , अवनेंद्र पाल सिंह , याशिका चतुर्वेदी, मंजू गुप्ता , राधा, बृजेश कुमारी, सृष्टि, ज्योति, करिश्मा, आकांक्षा, हेमा , लवी, नेहा, ज्योति आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI










