Visitors have accessed this post 29 times.
हाथरस : सी.एल.आर.एन. सेक्सेरिया इंटर कॉलेज में सामाजिक कार्यकर्ता श्रुति मिश्र के संयोजकत्व में यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य तरुण कुमार गौतम ने की।
प्रधानाचार्य तरुण कुमार गौतम ने कहा कि लोग पुलिस चालान से बचने के लिए सस्ते और कमजोर हेलमेट पहन लेते हैं, जो दुर्घटना के समय किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं देते। उन्होंने कहा कि सिर की चोट सड़क हादसों में होने वाली मौतों का मुख्य कारण होती है, इसलिए मजबूत व उच्च गुणवत्ता वाले हेलमेट का इस्तेमाल आवश्यक है।
कार्यक्रम संयोजक श्रुति मिश्र ने कहा कि सड़क हादसे के समय वीडियो बनाना या तमाशबीन बनकर खड़े रहना बेहद खतरनाक और अमानवीय है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर (1 घंटा) के भीतर अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को सरकार द्वारा राहवीर योजना के तहत सम्मानित किया जाता है। श्रुति ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए बताया कि हर वर्ष लगभग 11.9 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं।
कार्यक्रम में शिक्षक विपिन अग्निहोत्री ने सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सुझाव दिए और यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया।
पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति सजग रहना एक जिम्मेदार नागरिक की पहचान है। उन्होंने सामूहिक प्रयासों से यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, वरुण कुमार अग्रवाल, दीपक शर्मा, दिनेश कुमार जोशी, अनुराग वार्ष्णेय, रमेश चंद्र शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।










