Visitors have accessed this post 34 times.

सासनी : स्वच्छ सासनी–स्वस्थ सासनी के सपने को पूरा करने के लिए जरूरी है कि सभी लोग प्रशासन का साथ दें। प्रशासन सफाई के लिए मेहनत करता है, लेकिन कुछ लोग गंदगी फैलाकर सफाई अभियान में बाधा बन रहे हैं।आशा नगर में बाबा शाह बिल्ली की दरगाह के रास्ते पर लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। इसके अलावा सासनी–नानऊ मार्ग पर सड़क के दोनों ओर पटरी नहीं बनी है, जिससे वाहनों के गुजरते समय राहगीरों को खतरा रहता है। सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इसी रास्ते पर स्कूल भी हैं, जिससे रोज आने-जाने वाले बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।यह मार्ग दरगाह और ग्राम बिजहारी को जोड़ता है, लेकिन पानी भरने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। कई बार शिकायतें हो चुकी हैं, पर समस्या अभी भी वही है। अगले माह शाह बिलाली के उर्स को देखते हुए प्रशासन को इस रास्ते की समस्या जल्द हल करनी चाहिए।कुछ लोग अपने घरों के सामने नाली बंद कर देते हैं, जिससे मोहल्ले में विवाद और झगड़े भी हो जाते हैं। नालियां बंद होने से पानी भरता है, मच्छर बढ़ते हैं और बीमारियां फैलने का खतरा रहता है।साफ-सफाई के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है। जब सभी मिलकर स्वच्छता अपनाएंगे, तभी गंदगी और जलभराव की समस्याओं से राहत मिल सकेगी।

INPUT – BUREAU REPORT