Visitors have accessed this post 20 times.
सिकंदराराऊ : अचानक तबियत बिगड़ने से एक शिक्षक की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक पिछले कई दिनों से वह बीएलओ के कार्य को लेकर तनाव में थे। बीएलओ की मौत की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिलाधिकारी ने परिजनों से वार्ता के बाद घोषणा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एक दिन की सैलरी मृतक शिक्षक के चारों बच्चों के नाम पर एफडी करेगा। शिक्षक की पत्नी को नौकरी दी जाएगी तथा मृतक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी जिला प्रशासन उठाएगा। पीड़ित परिवार की हर संभव अधिक से अधिक मदद की जाएगी।
मौहल्ला ब्राह्मणपुरी निवासी कमलकांत शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और संविलियन विद्यालय नावली लालपुर में तैनात थे।
परिजनों के मुताबिक कमलकांत शर्मा बीएलओ के रूप में एस आई आर के कार्य को लेकर पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहे थे। जिससे मानसिक रूप से परेशान थे। सोमवार की सुबह उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई और वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े । परिजन उन्हें उपचार के लिए आनन फानन में अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी अतुल वत्स, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, उप जिलाधिकारी संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी जे एन अस्थाना एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती, खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान मृतक के घर पहुंच गए और परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

INPUT – VINAY CHATURVEDI











