Visitors have accessed this post 24 times.

हाथरस : दून पब्लिक स्कूल, हाथरस में आज दिनांक 2 दिसंबर 2025 को इंटर हाउस खो-खो टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता विद्यालय के प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल के उत्कृष्ट निर्देशन तथा विद्यालय के अनुभवी कोचों के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
टूर्नामेंट का उद्घाटन विद्यालय प्रधानाचार्य ने फीता काटकर किया।
पूरे टूर्नामेंट के आयोजन में खेल भावना, अनुशासन और उत्साह विशेष रूप से देखने को मिला।
प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें कक्षा पांचवीं से कक्षा सातवीं तक जूनियर वर्ग तथा कक्षा आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं तक सीनियर वर्ग रहा।
टूर्नामेंट की जूनियर वर्ग में गांधी हाउस के बालिकाओं को 6-7 से पराजित कर मिल्खा हाउस की बालिकाओं ने ट्रॉफी पर कब्जा किया।
वहीं सीनियर वर्ग में मिल्खा हाउस की बालिकाओं को 13-8 से पराजित कर गांधी हाउस की बालिकाओं ने ट्रॉफी पर कब्जा किया।
टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेयर रमन हाउस की अवनी वार्ष्णेय रहीं।
समस्त प्रतिभागी बालिकाओं ने बड़े जोश और उमंग के साथ टूर्नामेंट में भाग लेकर शानदार टीम भावना और श्रेष्ठ प्रदर्शन का परिचय दिया। बालिकाओं ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को अनेक रोमांचक क्षण प्रदान किए।
प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल ने प्रतियोगियों प्रोत्साहित करते हुए कहा, कि “खेल न सिर्फ शारीरिक फिटनेस का माध्यम है बल्कि यह अनुशासन, परिश्रम, एकता और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करता है। हमारी छात्राओं का उत्साह और उत्कृष्ट प्रदर्शन विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। मैं सभी प्रतिभागी बालिकाओं और कोचों को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ।”
विद्यालय प्रधानाचार्य ने विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट का समापन उत्साहपूर्ण माहौल के साथ हुआ जिसमें सभी प्रतिभागी बालिकाओं की मेहनत और लगन की सराहना की गई।