Visitors have accessed this post 24 times.
हाथरस : अमेठी में 9 से 11 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर हाथरस में चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
आज दिनांक 04 दिसंबर 2025 को जिला स्तरीय चयन/ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में आयोजित हुआ, जिसमें जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
ट्रायल की निगरानी उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव द्वारा की गई, जबकि चयन प्रक्रिया का संचालन श्री सुजी यादव ने किया।
जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी अब मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में भाग लेंगे, जो 05 दिसंबर 2025 को अहिल्याबाई होलकर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ में आयोजित होगा।
जिला स्तरीय चयनित खिलाड़ियों में अर्जुन कुमार , हरिकिशन , लाइक सिंह, दीपक, सचिन, सक्षम चौधरी , बलराम सिंह, अनंत कुमार, ब्रजेश कुमार ,दीपक यादव रहे ।
इन खिलाड़ियों से जिले को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। मंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हाथरस का प्रतिनिधित्व करेंगे। 









