Visitors have accessed this post 9 times.

सिकंदराराऊ (हाथरस)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अगसौली में शनिवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के गंथरी वाले नाले में एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम ग्रामीणों ने नाले में करीब 35 वर्षीय महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा देखा। इस दृश्य को देखकर लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया।
पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस मृतका की पहचान कराने में जुटी हुई है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

इनपुट : नीरज गुप्ता