Visitors have accessed this post 100 times.
हाथरस। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, जनपद हाथरस का चुनाव कार्यक्रम आज दिनांक 14 दिसंबर 2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। चुनाव कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह, दक्षिणाचल अध्यक्ष (विशेष आमंत्रित सदस्य) तथा जितेंद्र कुमार, चुनाव अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में प्रवेश यादव, क्षेत्रीय सचिव सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
चुनाव प्रक्रिया पूरे हर्ष एवं उल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों का चयन किया गया। उपस्थित सदस्यों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संगठन को सशक्त बनाने हेतु एकजुटता का परिचय दिया।
सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी इस प्रकार हैं—
सुमित सोनी — जनपद अध्यक्ष
संदीप कुमार — वरिष्ठ उपाध्यक्ष
पवन कसौधन — जनपद सचिव
अजय कुमार — संगठन उपाध्यक्ष
राहुल कुमार — संगठन सचिव
अमित कुमार — वित्त सचिव
पंकज चौबे — प्रचार सचिव
पुष्पेंद्र विमल — लेखा निरीक्षक
इसके अतिरिक्त मण्डल कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें—
कैलाश वर्मा — मण्डल अध्यक्ष
ब्रजेश कुमार — मण्डल सचिव
को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया।
चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के हित में ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए संगठन की मजबूती के लिए मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया।










