Visitors have accessed this post 11 times.

सिकंदराराऊ : पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपनी माँ से बिछड़े मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया, परिजनों ने पुलिस का किया।
थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन सिकन्द्राराऊ के पास गस्त के दौरान एक व्यक्ति दिखाई दिया , जो मानसिक रुप से कमजोर है । प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ द्वारा व्यक्ति से पूछताछ करने का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति अपना सही पता बताने में भी असमर्थ था । प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ द्वारा उक्त व्यक्ति को थाना में लाया गया तथा उससे नाम पता पूछने का हर सम्भव प्रयास किया गया।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त व्यक्ति को सकुशल उसके घर पहुँचाने हेतु प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ को निर्देशित किया गया कि व्यक्ति से शालीनता के साथ उसका पता जानने का प्रयास करे तथा जनपद में एवं अन्य आसपास के जनपदों से दर्ज गुमशुदगी एवं अन्य प्रयास कर उसको सकुशल परिजनों के सुपुर्द करें ।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव के निर्देशन के क्रम में उक्त व्यक्ति के परिवारीजनों की तलाश हेतु क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों के सम्भ्रांत व्यक्तियों से सम्पर्क किया गया । शहर के मोहल्लों, बस स्टैंड , ढाबों , रेलवे स्टेशनों व बाजार आदि मे फोटो दिखाकर लोगों से जानकारी का प्रयास किया गया, एवं गुमशुदा व्यक्ति के परिजनों की जानकारी करने हेतु विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में भी उक्त गुमशुदा व्यक्ति की फोटो को प्रसारित कराया गया । R/T के माध्यम से भी जनपदों में व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज होने के सम्बन्ध में जानकारी करने का भरसक प्रयास किया गया । प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ द्वारा सम्भावित स्थानों पर स्वयं अपने साथ ले जाकर लोगों से पूछताछ कर उक्त लापता व्यक्ति के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक सिकन्द्राराऊ व उनकी टीम के अथक प्रयासों द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान मुन्ना कुमार पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद निवासी गुलजार बाग थाना मेंहदीगंज जिला पटना बिहार के रुप में हुई । जिसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों का नम्बर प्राप्त कर उक्त गुमशुदा व्यक्ति के बारे में जानकारी की गयी पता चला कि उक्त व्यक्ति अपनी माँ के साथ घर से कण्कडबाग दवा लेने गया हुआ था कि रास्ते में गुमशुदा व्यक्ति अपनी माँ से अलग हो गया और घूमते घूमते रेलवे स्टेशन सिकन्दाराऊ हाथरस आ गया । परिवारीजनों को थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस बुलाया गया । उक्त गुमशुदा व्यक्ति मुन्ना को नियमानुसार सकुशल उसके परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया ।
हाथरस पुलिस के इस सराहनीय कार्य की शहर-वासियों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की जा रही है तथा व्यक्ति के परिवारीजनों द्वारा उक्त व्यक्ति को सकुशल अपने संरक्षण में ले लिया गया है तथा परिवारीजनों द्वारा बताया कि उक्त व्यक्ति की मानसिक स्थिति कमजोर है । परिवारीजनों द्वारा महिला को सकुशल पाकर “हाथरस पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशसा करते हुए धन्यवाद” प्रकट किया है।

INPUT – VINAY CHATURVEDI