Visitors have accessed this post 12 times.
सिकंदराराऊ के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, में नारी सशक्तिकरण को लेकर “मिशन शक्ति” जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सी.ओ. सिकंदरा राऊ श्री जयेंद्र नाथ अस्थाना और थाना प्रभारी श्री शिव कुमार शर्मा मौजूद रहे। सी.ओ. जयेंद्र नाथ अस्थाना ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारी सशक्त होगी तो प्रदेश भी समृद्ध होगा। उन्होंने बताया कि नारी सशक्तिकरण इसलिए जरूरी है ताकि महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में समान अवसर मिल सकें, वे हिंसा से सुरक्षित रहें और आत्मनिर्भर बनें। इससे समाज का समग्र विकास होता है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपने जीवन के फैसले खुद लेने में सक्षम बनाना, लैंगिक भेदभाव को खत्म करना और समाज के विकास में बराबरी की भागीदारी सुनिश्चित करना है।कार्यक्रम में सी.ओ. साहब और थाना प्रभारी ने छात्राओं व महिला स्टाफ को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों और उनके उपयोग की जानकारी भी दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री किशनवीर सिंह, मिशन शक्ति टीम सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

INPUT – NEERAJ GUPTA










