Visitors have accessed this post 26 times.
सिकंदराराऊ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में वर्षों से बंद पड़े ट्रॉमा सेंटर को चालू कराने की मांग को लेकर पूर्व एमएलसी डॉ. राकेश सिंह राना ने हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की घोषणा की है। यह अभियान 16 जनवरी 2026 से 16 फरवरी 2026 तक शहर और गांवों में चलेगा। डॉ. राना ने बताया कि सिकंदराराऊ जीटी रोड पर स्थित है, जहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। उन्होंने 2 जुलाई 2024 को भोले बाबा के कार्यक्रम के दौरान हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार करीब 121 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। अगर उस समय ट्रॉमा सेंटर चालू होता तो कई जानें बच सकती थीं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में ट्रॉमा सेंटर की मंजूरी मिली थी और दिसंबर 2016 में भवन भी बन गया था, लेकिन आज तक वहां मशीनें, पैरामेडिकल स्टाफ और विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात नहीं किए गए। डॉ. राना ने कहा कि जनता के असली मुद्दे राजनीति में पीछे रह जाते हैं। उन्होंने लोगों से जागरूक होकर अपने अधिकारों के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने बताया कि अभियान के बाद जिलाधिकारी हाथरस के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। उन्होंने दावा किया कि जनता का सहयोग मिला तो एक साल के भीतर ट्रॉमा सेंटर पूरी तरह चालू कराया जाएगा।
INPUT – NEERAJ GUPTA











