Visitors have accessed this post 22 times.

सादाबाद : विधानसभा क्षेत्र 79-सादाबाद में रविवार को मतदाता सूची की शुद्धता और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। सभी मतदान केंद्रों/मतदेय स्थलों पर उपस्थित मतदाताओं के सामने मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई। बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदाताओं को नाम, उम्र, पता और अन्य विवरण बताए, ताकि किसी भी गलती को समय रहते ठीक कराया जा सके। मतदाताओं से अपील की गई कि वे अपना नाम जरूर जांचें और किसी तरह की कमी या गलती होने पर तुरंत सूचना दें। उपजिलाधिकारी सादाबाद मनीष चौधरी ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सूची पठन का कार्य पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से हो तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अधिक लोगों को जोड़ा जाए। एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है। इसका सही होना जरूरी है ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे। यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। अभियान को लेकर मतदाताओं में उत्साह रहा और बड़ी संख्या में लोगों ने अपने नाम जांचे।

INPUT – RANJEET KUMAR