
Visitors have accessed this post 10 times.
हाथरस। विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र गीगला से पोषित समस्त 11 केवी फीडरों से संबंधित क्षेत्रों में तकनीकी सुधार कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उपकेंद्र गीगला पर वीसीबी (VCB) मरम्मत कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण दिनांक 13 जनवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक संबंधित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि निर्धारित समयावधि में आवश्यक तैयारी कर लें तथा सहयोग प्रदान करें। मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।
विभाग ने असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए आमजन से राष्ट्रहित में बिजली बचाने एवं एलईडी बल्बों के उपयोग को अपनाने की अपील की है।
यह जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड-चतुर्थ, सादाबाद अमित कुमार द्वारा दी गई।








