Visitors have accessed this post 11 times.
सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे रोड स्थिति भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में सन्त विवेकानंद जी का 163 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रबन्धक देवेश सिसोदिया व प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव ने स्वामी विवेकानंद के छवि चित्र पर फूलमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर प्रबन्धक देवेश सिसोदिया ने कहा कि भारत ऋषी, मुनियों की भूमि है, राष्ट्र के हित मे तमाम सूफी संत अपनी सुख सुविधाओं का त्याग कर कठिन तपस्या करते हैं और राष्ट्रहित में तपस्या का फल अर्पित करते हैं।
इस अवसर पर तोड़ी सिंह गौतम, प्रमोद कुमार , संजीव चौहान , रिंकू यादव , ऋषी सिसोदिया, प्रियांक पुंढीर, श्रीमती कमलेश पुंढीर, दीप शिखा, मंजू रानी, मीनेश यादव, निर्मेश भारती, प्रीत यादव, खुशी, बबिता, निकेता, नेहा आदि लोग मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











