Visitors have accessed this post 62 times.

हाथरस : दून पब्लिक स्कूल, हाथरस में आज दिनांक 12 जनवरी 2026को विद्यालय प्रांगण में आयोजित विशेष प्रातःकालीन सभा में लोहड़ी पर्व एवं मकर संक्रांति पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया।
यह आयोजन विद्यालय प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल के ऊर्जावान, दूरदर्शी एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
सभा का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा समस्त कोऑर्डिनेटरों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ हुआ ।
सभा में छात्र अंश भारद्वाज ने मकर संक्रांति पर्व के महत्व पर अपने सारगर्भित एवं प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने इस पर्व को प्रकृति के साथ सामंजस्य, सकारात्मक ऊर्जा, परिश्रम और जीवन में नवचेतना का प्रतीक बताया।
वहीं शिक्षिका मोनिका ने लोहड़ी पर्व के अवसर पर पंजाबी भाषा में भावपूर्ण भाषण प्रस्तुत किया तथा पारंपरिक पंजाबी लोकगीत गाकर सभा स्थल को पंजाबी संस्कृति की रंगीन छटा से सराबोर कर दिया।
इसी क्रम में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा हंसिका वार्ष्णेय ने मनमोहक लोकनृत्य की सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुति ने भारतीय लोकसंस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत की, जिसकी उपस्थित सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “ मकर संक्रांति और लोहड़ी जैसे पर्व हमें प्रकृति, परिश्रम और सामूहिकता का महत्व सिखाते हैं। विद्यार्थी यदि इन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएँ, तो वे न केवल सफल नागरिक बनेंगे बल्कि एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।”
उन्होंने विद्यार्थियों से अपने जीवन में सकारात्मक सोच, संस्कार और निरंतर प्रयास को अपनाने का आह्वान किया।
सभा का सफल एवं प्रभावी संचालन छात्र यश एवं समर्थ ने किया। छात्र प्रतिज्ञा छात्र शिवम गोयल ने दिलाई। सभा में नव्य शर्मा , अंश, युवराज एवं आलोक ने भी सहभागिता की।
सभा का समापन राष्ट्र निर्माण, सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के प्रेरक संदेश के साथ हुआ।