Visitors have accessed this post 24 times.

हाथरस जिला कुश्ती संघ द्वारा अंडर-17 सबजूनियर पुरुष व महिला वर्ग की जिला स्तरीय कुश्ती ट्रायल का आयोजन हरिकेश पहलवान कुश्ती अकादमी, आगरा रोड सादाबाद में किया गया। ट्रायल में चयनित पहलवान आगामी अंडर-17 सबजूनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में सभी पहलवानों को वजन में 1 किलो की छूट दी गई। ट्रायल में 2009, 2010 और 2011 (15 वर्ष) में जन्मे खिलाड़ी शामिल हुए। खिलाड़ियों ने चिकित्सा प्रमाण पत्र व माता-पिता के प्रमाण पत्र के साथ भाग लिया। आयु और निवास का सत्यापन आधार कार्ड, पासपोर्ट और जन्म प्रमाण पत्र से किया गया।

  • फ्रीस्टाइल पुरुष व ग्रीको-रोमन: 41-45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92, 110 किग्रा

  • फ्रीस्टाइल महिला: 36-40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65-69, 73 किग्रा कार्यक्रम में जिला कुश्ती संघ के सचिव अंकित कुमार और जिलाध्यक्ष राहुल जैसवाल मौजूद रहे।  INPUT – RANJEET KUMAR