Visitors have accessed this post 488 times.

बुलंदशहर : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गंगानगर बुलन्दशहर में 3450 करोड़ की परियोजनाओं का श्रीगणेश करेंगे,
बुलंदशहर- स्याना- गढ़ स्टेट हाइवे 65 का सैद्धांतिक रूप से नव घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग के फोर लेन करण के सर्वेक्षण और डीपीआर का कार्य होना है, इसकी लंबाई कुल 50 किलोमीटर होगी, जिसकी अनुमानित लागत करीब 1500 करोड़ है, इसके अलावा मेरठ-बदायूं स्टेट हाइवे 18 का सैद्धांतिक रूप से घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग के चार लेन करण, सर्वेक्षण और डीपीआर का कार्य, इसकी कुल लंबाई 65 किलोमीटर रहेगी। लागत लगभग 1950 करोड़ रहेगी। इसका भी श्रीगणेश भी दोनों नेता करेंगे। सिटी के गंगानगर में जनसभा होगी। पुलिस प्रसाशन ने पुख्ता तैयारी का दावा किया है।

रिपोर्ट : विशाल गर्ग

बुलंदशहर एवं आस पास की हर छोटी बड़ी ख़बर को अपने मोबाइल एवं स्मार्ट टीवी पर सबसे पहले देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से TV30 INDIA न्यूज ऐप को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करें ।