Visitors have accessed this post 548 times.
मुरसान। कस्बे के एसपीएस स्कूल के डायरेक्टर सीवीसिंह संदिग्ध परिस्थिति में शनिवार की सुबह नरोरा गंगा जी घाट से लापता हो गये। लोगों ने बताया कि वह शुक्रवार की रात करीब दस बजे मुरसान से अकेले नरोरा के लिए आए थे। जहां पर उनके दोस्त अशोक अग्रवाल, झब्बू अग्रवाल,शिशुपाल व अन्य लोग भंडारा के लिए हर साल आते हैं। बताया जाता है कि सीवी सिंह नरोरा घाट पर दिन निकलने से पहले ही करीब चार बजे पहुंच गए और वही उन्होंने विश्राम किया। सुबह निकलने पर जब उन्होंने अपने दोस्तों से बात की और उनके पास चले गए। दोस्तों से बात कर उन्होंने बाजार से एक लोअर लिया और गंगा स्नान के लिए पहुंच गए, उनके साथियों ने बताया कि उन्होंने सीबी सिंह ने उनके साथ बांसी घाट पर, कच्चे घाट पर स्नान किया। साथियों का कहना है कि सीबी सिंह ने उनको कहा कि वह पक्के घाट पर और नहाना चाहते हैं। जिसके चलते सीबी सिंह के साथी अपने अपने कपड़े पहन कर निकल गए। लेकिन सीवीसिंह उसी समय से लापता है काफी देर जब सीवी सिंह उनके साथियों को नहीं मिले तो उन्होंने उन्हें तलाशना शुरू किया और इसकी सूचना परिजनों को दे दी परिजन भी नरोरा घाट आ गए और थाने में शिकायत की। थाने में शिकायत होने के बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और गंगा जी में गोताखोरों ने काफी तलाश किया है लेकिन सीवी सिंह का भी कुछ पता नहीं चल सका है। परिजन अभी नरोरा घाट पर सीवी सिंह की तलाश करने में जुटे हुए हैं।
INPUT – Brijmohan thenua