Visitors have accessed this post 2325 times.

खैर । 35 वर्ष के उपर के लोगो की टीम का चैयरमेन के द्वारा स्वागत किया है। 35 वर्ष की उम्र के पडाव को पार कर मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के सदस्यो की टीम के द्वारा सोनभद्व के मैदान मे खेल कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस उम्र मे खेल के मैदान मे पहुॅच कर टीम के द्वारा ढेरो प्रतिक चिन्ह सहित गोल्ड मेडल प्राप्त किये। नगर का नाम रोशन करने पर चैयरमेन संजीव अग्रवाल के द्वारा टीम के सभी सदस्यो का फूल माला पहिना कर स्वागत किया है।

मास्टर एथलेटिक्स एसोसिशन के द्वारा पूरे प्रदेश के सभी जनपदो की खेल प्रतियोगिता सोनभद्व के मैदान मे आयोजित करायी गयी। जिसमे अलीगढ जनपद की टीम भी खेली टीम के कप्तान संजीव वाल्यान के द्वारा बताया गया की एथलेटिक्स गेम मे अलीगढ की टीम खेली जिसमे विरपाल सिंह,उपदेव,महिपाल,सूरज सैनी,चौ. गोपाल सिह,डा0 सुरेश,दिनेश राघव,चन्द्रपाल सहित आदि खिलाडीओं ने गेम खेलकर अपनी प्रतिभा को दिखाया तथा 23 मेडल गोल्ड व 15 मेडल चांदी व दो मेडल कॉच के जीते। टीम के द्वारा अलीगढ जनपद का नाम रोश्न किया है विजयी टीम का नगर पालिका खैर के चैयरमेन संजीव अग्रवाल के द्वारा नगर पालिका के मीटींग हॉल मे खिलाडीओं को फूल माला पहिना कर स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम के मौके पर टीम कोच मंजू बघेल, वेदपाल सिह,रमेश चन्द्र शर्मा,संन्दीप शर्मा,सचिन चौधरी,सुल्ला जी, पंकज,मनोज कुमार,दिलीप कुमार,अकिंत मित्तल,राकेश चौधरी,रिंकू सिह सभासद सहित आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : अमित शर्मा

यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp