Visitors have accessed this post 846 times.

सिकंदराराऊ : आज पुरदिलनगर रोड पर स्थित रेल्वे फाटक के समीप अचेत अवस्था मे पडा मिला युवक सूचना पाकर कोबरा पर तैनात सिपाही विपिन कुमार पंहुच गए और अचेत पडे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया वताया जाता है कि पुशपेनदर सिंह पुत्र तिलक सिंह निवासी ग्राम जमाल पुर पुरदिल नगर रोड पर स्थित रेल्वे क्रासिंग के समीप अचेत अवस्था मे पडा था जिसको विपिन कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया वताया जाता है कि युवक एटा से लौटकर घर वापस जा रहा था |

INPUT – ravindra yadav