Visitors have accessed this post 338 times.

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर जिले में बाबा साहेब भीमराव रामजी आम्बेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

शनिवार को गृह विभाग के माध्यम से सभी जिले के जिलाधिकारियों को जनपद में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की सुरक्षा के साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि इलाहाबाद और सिद्धार्थनगर में शुक्रवार रात को बाबा साहेब की मूर्तियों को तोड़कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। हालांकि पुलिस प्रशासन की सर्तकता के चलते किसी प्रकार का विवाद नहीं हो सका। दोनों स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेने का निर्देश भी दिया है। साथ ही अराजक तत्वों को के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

बताते चलें कि इससे पहले भी प्रदेश के कई जिलों में आम्बेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।