Visitors have accessed this post 598 times.

सासनी (हाथरस) : कोतवाली पुलिस एंव एसओजी की टीम की सहायता से पेट्रोल पंप स्वामी सहित तीन लोगो को खिटौली गांव के सामने एस्सार पेट्रोल पंप के निकट तीन लोगों को चार तमचां तथा जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी रामशब्द यादव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कौशिक लाक डाउन के तहत शांति व्यवस्था तथा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों की धड पकड अभियान के तहत खिटौली बार्डर की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें एसओजी प्रभारी मयटीम के मिल गये। जिन्होंने बताया कि तीन व्यक्ति एक बुलेट बाइक पर अवैध असलाह लेकर जा रहे हैं पुलिस ने तीनों लोगों को घेराबंदी कर पकड लिया और कोतवाली ले आए। पूछताछ करने पर पुलिस ने तीनों लोगों से तीन तमंचा 315 बोर तथा एक बारह बोर का देशी तमंचा बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने सात कारतूस जिंदा बारह बोर तथा एक कारतूस 315 बोर का बरामद किया। पुलिस ने तीनो के खिलापफ आर्म्सएक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पूछताछ में पकडे गये आरोपियों ने पुलिस को अपने नाम सुनील कुमार शर्मा, पुत्रा रामजीलाल शर्मा निवासी गूलर रोड शक्तिनगर थाना बन्ना देवी जिला अलीगढ, सुशील कुमार पुत्रा मोरमुकुट शर्मा निवासी नगला गढू थाना सासनी, जितेन्द्र शर्मा पुत्रा रामवीर शर्मा, निवासी भोपतपुर थाना जंक्शन हाथरस बताए हैं जिसमें पुलिस ने पेट्रोल पंप स्वामी सुनील शर्मा से एक तमंचा देशी 315 बोर तथा एक कारतूस बरामद किया है, वहीं सुशील से बारह बोर की पौनिया तथा सात जिंदा कारतूस बारह बोर और जितेन्द्र से एक देशी तमचा 315 बोर तथा दो खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुए है। आरोपियों को पकडने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कौशिक के साथ एसआई शांति शरण यादव, र्ध्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबिल सुमित कुमार, तथा एसओजी टीम प्रभारी प्रमोद कुमार, महेन्द्र प्रताप सिंह सबलेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार, कांस्टेबिल जितेन्द्र कुमार, सचिन शर्मा, सौरभ कुमार, चेतन राजौरा आदि शामिल थे।

इनपुट : राहुल शर्मा

यह भी पढ़े : अनोखे पंछी के अनोखे अंडे जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave