Visitors have accessed this post 805 times.

सिकन्दराराऊ :  सामाजिक दूरी की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां वहीं इस महामारी से लोग जूझ रहे हें तो वहीं शुबह वाजार मे स्तिथ किराना दुकनदार व सब्जी मंडी और बेंक पर लगी लम्बी कतार से लगता हे कि लोग सोशल डिसटेंसिग का पालन करने की वजाय लोगों द्वारा सामाजिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाई आ रही हैं। और साथ ही जो दुकान नहीं खुलनी वह दुकान भी खुल रहीं हैं। दुकानदारों पर पुलिस की पूरी मेहरबानी है। वहीं लोगों को लाॆक डाऊन और शोसल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार सचेत कर रहे हैं। लेकिन फिर भी दुकानदार ग्राहकों से सामाजिक दूरी का पालन नहीं करा रहे। जिसे देखकर साफ जाहिर हो रहा होता हे कि दुकानदार और लोग इस आदेश को मजाक में ले रहे हैं।

INPUT – Ravindra yadav