Visitors have accessed this post 664 times.
कोरोना वायरस महामारी के बीच शादी समारोहों में एहतियात बरती जा रही है। सादाबाद क्षेत्र के गांव गढ़वै में हुए शादी समारोह में सहपऊ के गांव बागपुर से सिर्फ 5 बारातियों के साथ बारात पहुंची, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए यह शादी समारोह संपन्न हो गया।
शादी समारोह के दौरान सभी वर व वधू पक्ष के लोगों ने मास्क भी पहने और कोरोना को लेकर जारी किए दिशा निर्देशों का पूर्ण तरीके से पालन किया। बारातियों का स्वागत भी सैनेटाइजर से हाथ धुलवा कर किया गया। सभी को पहनने के लिए मास्क दिए गए। दरअसल, गांव गढ़वै में कलौदी चौधरी की बेटी गुंजन चौधरी की शादी सहपऊ के गांव बागपुर के बल्देव सिंह के साथ हुई। कलौदी चौधरी ने बताया कि शादी समारोह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों का पूरा पालन किया गया है। बारातियों के आगमन पर उनके हाथ सैनेटाइज कराए गए और सभी को मास्क भी पहनने के लिए दिया गया। सकुशल रूप से शादी समारोह संपन्न हो गया।
INPUT – Akhilesh kumar








