Visitors have accessed this post 551 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

बिसावर।। बिसाबर क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने एक दर्जन से अधिक लोगों व पशुओं को काट कर घायल कर दिया है बिसावर क्षेत्र के गाँव नंगला छत्ती सिंदुरा गढ़ी अंता में में एक आवारा कुत्ते से गांव वालों दहशत का माहौल बना हुआ है गांव वालों ने रात भर जागकर अपने पशुओ की रखवाली की है गुरुवार को सिन्दूरा गांव में दो सब्जी विक्रेता सब्जी बेचने गाँव मे घुसे तभी पागल कुत्ते ने उन्हें घायल कर सब्जी विक्रेताओं के शोर करने पर ग्रामीणों ने उस कुत्ते को लाठी-डंडों ईट मारकर भगा दिया आये थे तो दोनों सब्जी विक्रेताओं के उनके हाथ,पैर को काट लिया उन सब्जी विक्रेताओं को ग्रामीणों द्वारा निजी चिकित्सक के पास उपचार कराने के लिए भेज दिया गया वही नगला छत्ती में आकर सुबह घूमने वाले कई लोगो को घायल कर दिया है ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर उस पागल कुत्ते को मार दिया है