Visitors have accessed this post 469 times.

सासनी (हाथरस) : गांव खिटौली कटैलिया में राशन डीलर द्वारा हठधर्मी और तानाशही को लेकर लोगों में काफी रोष व्याप्त है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम हरीशंकर यादव से की है।

सोमवार को प्रेषित शिकायत में ग्रामीणों ने एसडीएम से कहा है कि पात्र होते हुए भी उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है, साथ ही अपात्र और अपने पहचान वालां के राशन डीलर द्वारा राशन दिया जा रहा है। राशन डीलर द्वारा उपभोक्ताओं से की जाने वाली अभद्रता के बारे में बताते हुए ग्रामीणोंने कहा है कि राशन डीलर द्वारा लोगों को राशन न देकर उनके खिलाफ अभद्रता की जाती है, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब सौ से भी अधिक पात्र लोगों को राशन दिया गया हैं। जबकि अपने पहचान वाले और अपात्रों को राशन बांटा गया है। शिकायत करने वालों में पुष्पा देवी, रेनू देवी, उमा गुप्ता, पार्वती, कमलेश देवी, पौप सिंह, भरत गुप्ता, बेनामी, मक्खन सिंह, चंद्रवती, पूनम देवी, सीमा देवी मंजू देवी, भगवान सिंह, गीता देवी, बौबी, पोप सिंह, मुकेश कुमार, बौबी, वीरेन्द्र सिंह, कालचरन, रजनी देवी, पार्वती, भूरी देवी, पूनम देवी, कौशल्या देवी, गौमा देवी, रेशमा देवी, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।

इनपुट : आविद