Visitors have accessed this post 394 times.

हाथरस : “टीबी हारेगा , भारत जीतेगा” इस कथन को हकीकत में बदलने के लिए जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस गूंज द्वारा चलाए जा रहे टीबी उन्मूलन अभियान के अंतर्गत द्वितीय माह का पोषक आहार टी बी मरीजों को उपलब्ध कराया गया। संस्था के सदस्यों द्वारा मरीजों का हाल चाल लिया गया एवं उनके स्वास्थ्य के विषय में बातचीत की । अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय ने मरीजों को हौसला दिलाया कि उनकी संस्था सारे गोद लिये मरीज़ों के साथ है और उनके स्वास्थ्य लाभ में पूरी मदद करेगी । इन टी बी मरीजों को गोद लेने में विशेष योगदान वाईस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित ,यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय,अध्यक्ष दीप्ति वार्ष्णेय, सचिव माधुरी वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष रितु वार्ष्णेय, मोहिता पोद्दार , गरिमा वार्ष्णेय, प्रीति वार्ष्णेय, नूपुर गर्ग का रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर प्रवीण भारती एवं मनोज उपाध्याय का भी सहयोग सराहनीय रहा ।