Visitors have accessed this post 628 times.
सासनी (हाथरस) : सासनी में लॉकडाउन और हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद भी कुछ दुकानदार भूखे है। जो सुबह ही अपने दुकानों के खोलकर बैठ जाते हैं और दुकानदारी कर ग्राहकों को बिना किसी सोशल डिस्टेंस के सामान बेचते हैं ऐसे में यदि वायरस का किसी पर हमला हो जाने का भय लोगों को सताने लगा है।
बता दें कि सासनी में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद कस्बा को लॉक तथा मोहल्ला विष्णुपुरी को सील कर दिया गया। मगर कुछ दुकानदार सुबह सात बजे ही अपनी दुकानों को खोलकर बैठ जाते है। ऐसे में इन दुकानदारों को अपनी दुकान खोलने की मना है। फिर भी दुकानों को खोलकर लॉक डाउन का उलंघन करने के साथ सरकारी कानून की धज्जियां उडाने में मस्त है। इस दौरान कपडा तथा अन्य प्रकार के सामन की दुकानें सुबह ही खुल जाती है, और ग्यारह बजते ही शटर नीचे हो जाते है। जिससे पुलिस को इसके बारे में जानकारी न हो। दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को सामान बिना सोशल डिस्टेंस के दिया जाता हैं वहीं दुकानदारों के पास सेनाटाइजर की भी व्यवस्था नहीं है। एसे में कोई पॉजिटिव व्यक्ति किसी से टकरा गया तो सासनी तथा आस-पास के लोगों का क्या हाल होगा। यह बात सभी के जेहन में उठ रही है, वहीं लोगोंने बाजार में दुकानें खुलने को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने का मन बनाया है, जिससे लॉक डाउन को पूरी तरह सफल बनाया जा सके।
इनपुट : आविद हुसैन