Visitors have accessed this post 867 times.

सिकंदराराऊ (हाथरस): रात्रि को घर पर सो रहे एक 17 वर्षीय किशोर को घर पर सर्प ने डसा , जिससे किशोर की हालत बिगड़ी, आनन फानन में परिजन किशोर को उपचार हेतु ले गए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज , जहां उसकी उपचार के दौरान हुई मौत , किशोर की मौत से परिजनों में मचा कोहराम , किशोर का शव घर पर पहुँचते ही छाया मातम , कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव नाई नगला ताहर की घटना ।

इनपुट : अनूप शर्मा