Visitors have accessed this post 659 times.
सिकन्दराराऊ (हाथरस) : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक जी टी रोड स्थित यशोदा भवन पर सम्पन्न हुई। जिसमें दैनिक लालसा समाचार पत्र के सम्पादक रवि कुमार उर्फ रवि की पूज्य माता जी शांति देवी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को शान्ति एवं आहत परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की गई और उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की गई ।
शोक व्यक्त करने वालों में राकेश वार्ष्णेय, विनय चतुर्वेदी, राजेश महाजन, विजयवर्ती पाठक, पवन पण्डित, अनूप शर्मा, सुशील पुंढीर, मनोज पंडित, ऋतुराज चंचल, इश्तयाक भारती, धीरज उपाध्याय, संदीप पुंढीर, रवेंद्र यादव , नीरज गुप्ता, पंकज यादव, नितिन भारद्वाज, गौरव पचौरी , सुरेश चंद्र सविता , मनोज जादौन आदि मौजूद थे।
इनपुट : अनूप शर्मा