Visitors have accessed this post 639 times.
प्रवीण कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला जलेसरी गेट पुरदिलनगर ने रिपोर्ट लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि कस्बा पुरदिलनगर के मोहल्ला जलेसरी गेट स्थित एक संपत्ति का इकरारनामा असली मालिक शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय ज्ञानेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला जलेसरी गेट पुरदिलनगर ने मेरे हक में 2 सितंबर 2019 को किया था। उक्त संपत्ति को हड़पने की नीयत से आरोपित रमेश चंद्र पुत्र छोटेलाल निवासी पुरदिलनगर के फर्जी हस्ताक्षर से वसीयतनामा बनाकर धोखाधड़ी की गई है। रिपोर्ट में सौरव उपाध्याय, जसवंत सुषमा देवी, जितेंद्र कुमार भावना देवी गौरव कुमार व अज्ञात को नामजद किया गया है।
INPUT – अनूप शर्मा