Visitors have accessed this post 563 times.

सिकंदराराऊ :  कोतवाली क्षेत्र के गांव इकबालपुर निवासी तीन किसानों के बुर्जी बिटोरो में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई। आग में जलकर बुर्जी बिटोरे राख हो गए। सूचना पर पहुँची दमकल ने आग पर काबू पाया।
गांव इकबालपुर निवासी भूरी सिंह यादव , पीताम्बर सिंह यादव , चिरंजीवी जाटव के खेत पर बने भूसे की भुर्जी एवं बिटोरो में अचानक आग लग गई। आग की उठती लपटों को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया । किन्तु कोई सफलता नही मिली । सूचना पर पहुँचे दमकलकर्मियों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। तीनो किसानों के घटना में तीन बुर्जी एवं दो बिटोरे जलकर राख हो गए।

INPUT – अनूप शर्मा