Visitors have accessed this post 1067 times.

सिकंदराराऊ (हाथरस) : कोतवाली हसायन क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर आपस मे झगड़ा कर रहे रामस्वरूप, छोटू, संतोष व भगवान सिंह निवासीगण गांव सिकतरा,हीरालाल व पंकज निवासीगण गांव कानऊ, संतोष निवासी मोहल्ला अहिरान, योगेंद्र सिंह निवासी गांव करारमई तथा दीपेंद्र कुमार निवासी गांव देवराय को मौके पर पहुँची पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

इनपुट : अनूप शर्मा