Visitors have accessed this post 454 times.

कालपी (जालौन) :  मां बनखण्डी सेवा संस्थान द्वारा व मां बनखंडी देवी शक्तिपीठ के महंत जमुनादास जी द्वारा आज धार्मिक नगरी कालपी धाम मे विश्व पर्यावरण दिवस पर बनखंडी प्रगति मित्र दल को बनाने के लिए एक अभियान की शुरुवात की गयी । इस अभियान को मां वनखंडी प्रकृति मित्र दल का नाम दिया गया है आज दोपहर 2:00 बजे मां बनखंडी देवी वन मे महंत जमुना दास जी ने उप जिला अधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे, पर्यावरण मित्र अमित द्विवेदी इतिहास सहित अन्य सामाजिक लोगो के साथ भूमि व बृक्ष पूजन वैदिक रीति रिवाज व मंत्रोचार के साथ पीपल,बरगद,नीम,पाखर सहित 21 छायादार व फलदार पौधा रोप कर पर्यावरण की सुरक्षा के संकल्प अभियान की नीव रखी आज लगाए गए वृक्ष की देखरेख की जिम्मेदारी देवेंद्र गुप्ता को दी गई इस दल की शुरुआत प्रमुख 5 मित्रो के रूप मे महंत जमुना दास जी,अमित द्विवेदी इतिहास,सौरभ गुप्ता,पुष्पेन्द्र सिंह, अजय निषाद के साथ इन पांच मित्रों ने प्रकृति को बर्बाद होने से बचाने का संकल्प उठाया है महंत जमुनादास जी ने बताया कि मां बनखंडी देवी प्रकृति मित्र दल का गठन कर पर्यावरण सुरक्षा संकल्प की शुरुआत की उन्होंने बताया की प्रगति मित्र दल का संकल्प है कि 6 माह मे ( एक लाख )वृक्ष लगाने का वीड़ा उठा लिया है यह वृक्ष कालपी तहसील के नगर क्षेत्र कस्बा गांव आदि जगहो पर फलदार छायादार प्रकृति मित्र दल द्वारा वृक्ष लगाए जायेंगे साथ ही यह अभियान पौधारोपण के साथ पौधो की सुरक्षा तालाब कुओ का जीर्णोद्धार जैव विविधता के विभिन्न स्वरूपो को संगठित करने का कार्य करेगा आज से अभियान की शुरुआत की गई है। जल्द ही मां बनखंडी देवी प्रकृति मित्र दल की टीम का गठन किया जाएगा ।
अवसर पर उपजिलाधिकारी कालपी कौशल किशोर, क्षेत्राधिकारी कालपी राहुल पाण्डेय तहसीलदार शशिविद्र द्विवेदी प्रमोद दुबे सभासद भारत यादव , देवेन्द्र गुप्ता, सौरभ गुप्ता ,पुष्पेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

INPUT – योगेश द्विवेदी