Visitors have accessed this post 784 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक

गोवर्धन के प्रमुख मंदिरों के सेवाधिकारी और गोस्वामी समाज ने लिया फैसला
केवल स्थानीय लोगों के दर्शनार्थ खुलेंगे मंदिर बाहरी श्रद्धालुओं के मंदिरों में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध एक और जहां मोदी सरकार में पूरे देश भर में लॉक डाउन की पाबंदियां को धीरे-धीरे खत्म करते हुए लॉक ओपन का प्रथम चरण प्रारंभ कर दिया है वहीं अब लंबे अरसे से बंद पड़े मंदिर देवालयों के लिए भी प्रशासन ने राहत प्रदान करते हुए 8 जुलाई से मंदिरों मस्जिदों, देवालयों ,गिरजाघर जैसे तमाम धार्मिक स्थलों को खोलने के निर्देश जारी किए हैं वहीं देशभर में धार्मिक स्थलों के लिए विश्वविख्यात ब्रज धाम के प्रमुख मंदिरों के सेवा अधिकारियों तथा गोस्वामी समाज के लोगों ने एक और जहां फैसले का स्वागत किया वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी को देखते हुए अपने समाज और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की जान के खतरे को देखते हुए ब्रज के तमाम प्रमुख मंदिरों को ना खोलने का फैसला किया है जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र के साथ बैठक में जिले भर के तमाम पुजारी सेवायतो ने बाहर से ब्रज में आने वाले श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगाने की मांग की है। दिल्ली आगरा भरतपुर नोएडा हरियाणा आदि नगरों में प्रतिदिन कोरोना रोगी अधिक संख्या में बढ़ रहे हैं ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों से ब्रज क्षेत्र में संक्रमण फैलने का अधिक खतरा है वृंदावन नंदगांव बरसाना गोवर्धन आदि सारे ब्रज चौरासी कोस में सभी मंदिर बस्ती के बीच में है अतः मंदिरों के सेवायत और आसपास के निवासी भी चाहते हैं कि बाहरी श्रद्धालु कोरोना नियंत्रित होने तक दर्शन करने ना आए क्योंकि इससे मंदिर के अलावा मंदिर से जुड़े व्यवसाय दुकानदार भिखारी तीर्थ पुरोहित आदि के संक्रमण की चपेट में आने का खतरा है श्री राधा रानी मंदिर बरसाना श्री नंद बाबा मंदिर नंदगांव दाऊजी मंदिर बलदेव श्री राधा रमण श्री गोपीनाथजी श्री राधा दामोदर जी श्री मदन मोहन जी राधा रानी मानसरोवर पानी गांव, श्री बंसीवट बिहारी मंदिर माट, इस्कॉन मंदिर वृंदावन, जतीपुरा मुखारविंद मंदिर, प्रेम मंदिर वृंदावन आदि ब्रज के अनेक मंदिरों के सेवायतो ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त की है कि मंदिर केवल स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए ही खोले जाएं साथ ही प्रशासन द्वारा टेलीविजन, समाचार पत्र , फेसबुक , व्हाट्सएप आदि द्वारा इसका प्रचार भी किया जाए कि बाहरी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रहेंगे इस मौके पर मुकुट मुखारविंद मंदिर मानसी गंगा गोवर्धन के रिसीवर रमाकांत गोस्वामी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अधिकांश सेवायत मंदिरों को 8 जुलाई तक बंद करने पर सहमत हैं।