Visitors have accessed this post 689 times.

देश में विभिन्न कारणों से नगदी की कमी के बीच प्रेमिका की शादी कहीं और होने से परेशान एक प्रेमी ने नियोक्ता कंपनी के पांच लाख रुपये के नकदी को आग के हवाले कर दी। जिले के नसरूल्लागंज पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान स्पदंन स्फूर्ति वित्त कंपनी के कैशियर जितेंद्र गोयल के रूप में हुई है। आरोपी, कंपनी के लाकर से 18 अप्रैल को 6.74 लाख रुपये की नगदी लेकर गया था। कंपनी के प्रबंधक राजेश सोमेया ने मामले की शिकायत पुलिस को की थी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हरदा जिले में गोयल के गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गोयल ने बताया कि जिस युवती से वह प्यार करता था, उससे विवाह करने के लिए उसने कंपनी के लॉकर से नगदी उठाई थी। शर्मा ने बताया कि युवती की तरफ से विवाह से इनकार करने पर व्यथित गोयल ने पांच लाख रुपये कीमत की इन नोटों को आग लगा दी। इनमें अधिकतर 500 रुपये के नोट थे। नोटों को आग लगाने के बाद वह स्वयं भी खुदकुशी करने जा रहा था और पुलिस सही वक्त पर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से पांच लाख रुपये कीमत के जले हुए नोट तथा 46000 रुपये नकद बरामद किए हैं।