Visitors have accessed this post 94 times.

सिकंदराराऊ : भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि महेश यादव संघर्षी व शायर आतिश सोलंकी के गीत, गजल, मुक्तक व कविताओं की रिकोर्डिंग दूरदर्शन केन्द्र लखनऊ के वन्शमोर कार्यक्रम में होने पर साहित्य प्रेमियों ने बधाई दी है।
कवि महेश यादव संघर्षी व शायर आतिस सोलंकी ने बताया कि एपिसोड का अतिशीघ्र प्रसारण होगा, जो पूरे देश में सुना जाएगा। इस उपलब्धि पर स्थानीय कवियों और समाजसेवियों ने दोनों कवियों का लखनऊ से लौटने पर तहसील परिसर में फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता नरेन्द्र सिंह जादौन ने की व संचालन कवि अवशेष विमल ने किया।
खुशी का इजहार करने वालों में प्रमुख समाजसेवी हरपाल सिंह यादव, नरेन्द्र सिंह जादौन, कवि अवशेष विमल, रिंकू यादव, नागेन्द्र सिंह चौहान अध्यक्ष सहकारी समिति जिरौलीकलां, नरेश भारती, कर्तव्य कुमार, श्रीनिवास मुनीम , देवा बघेल, रविकांत, रनवीर सिंह, संजय खान, सौरभ यादव, जयपाल सिह चौहान, बबलू सिसौदिया, सुनहरी लाल यादव प्रधान, रुम सिह यादव, विपिन शर्मा, महाराज सिह प्रधान, वीरपाल सिंह, धर्मेन्द्र सिह चौहान, रिंकू यादव, अखिलेश शास्त्री, डॉ अवधेश कुमार, डॉ राहुल कुमार, हसरुद्दीन शाह, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, सोनू यादव, मृदुल यादव एडवोकेट, देवा बघेल, मोहित कुमार कश्यप, सर्वेश कुमार , दिनेश कुमार, साधना यादव, गौरव कुमार, रिजवान आदि मौजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-