Visitors have accessed this post 369 times.

कानपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों ने घर में ही योग किया कोरोनावायरस वैश्विक महामारी को देखते हुए आम जनमानस में अपने घर में ही योग कर कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भागीदारी दर्ज कराई साथ ही साथ स्कूलों ने भी अच्छे व्यवस्था की थी ऑनलाइन माध्यम से बच्चों तक योग की क्लास से पहुंचाई सुबह से ही छोटे बच्चे मोबाइल के सामने बैठ गए थे और दूसरी तरफ से उनके शिक्षकों द्वारा उन्हें योग कराया गया बुजुर्गों से बात करने पर उन्होंने बताया योग की परंपरा काफी पुरानी है योग करने से आप निरोगी स्वस्थ रह सकते हैं यह बहुत ही पुरानी परंपरा है आज करो ना महामारी को देखते हुए हम लोग एक जगह जरूर इकट्ठा होकर योग नहीं कर रहे हैं पर हम अपने घरों में योग करके निरोग रह सकते हैं योग करने के लिए छोटे बच्चे सबसे ज्यादा उत्सुक दिखाई दिए स्कूलों ने ऑनलाइन माध्यम से उन्हें योग की जानकारी दी अभिभावकों का कहना था इस माध्यम से बच्चों तक योग की पूरी जानकारी पहुंच रही है और वह घर से भी पढ़ाई के साथ-साथ इन बातों को भी सीख रहे हैं जो कि स्कूलों का एक अच्छा कदम है |

INPUT – Abhay Thakur