Visitors have accessed this post 533 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
अलीगढ़ में पाकिस्तानी टिड्डी दल ने गुरुग्राम दिल्ली की ओर से खुर्जा से होते हुए सीमा में प्रवेश कर फसल पर हमला बोल दिया। जिसके साथ ही साथ जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए टिड्डियों को भगाने का प्रयास शुरू कर दिया। शनिवार की शाम को आये टिड्डियों का दल अभी भी जिले के कई इलाकों में अपना डेरा डाले हुए हैं। जबकी भारी तादाद में आये टिडफियों के दल आगे कासगंज की ओर रवाना हो चुका है।