Visitors have accessed this post 773 times.

हसायन : कस्बा के मोहल्ला जाटबान स्थित पानी की टंकी का ट्यूवेल खराब होने के कारण 10 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिससे कस्बा के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत कर्मी की हठधर्मिता के कारण लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है। इससे नागरिकों में रोष व्याप्त है।

कस्बा के मोहल्ला जाटबान, कोलियान खुर्द, लोहारन, खाखरान, में पानी की टंकी पर तैनात कर्मचारी अपनी ड्यूटी के प्रति बेपरवाह बने हुए हैं। जिससे आए दिन मोटर में तकनीकी खराबी होना आम बात हो गई है। मोटर खराब होने के कारण पानी की सप्लाई ठप हो जाती है। शिकायत करने पर भी कोई ठोस उपाय नगर पंचायत द्वारा नहीं किया जा रहा है। कई बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है।

(अनूप शर्मा)