Visitors have accessed this post 456 times.
सिकंदराराऊ – कस्बा के मोहल्ला नोखेल निवासी एक 16 वर्षीय किशोर 10 दिन पूर्व बाजार करने आया को आया था। किशोर अचानक गायब हो गया। पीड़ित पिता ने गुमशदगी दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है।
मोहम्मद अशरफ अली पुत्र इरफान अली निवासी मोहल्ला नोखेल ने तहरीर में कहा है कि उसका 16 वर्षीय पुत्र आशू गत 28 जून को कस्बा में बाजार करने को आया था। देर शाम तक किशोर घर नही पहुँचा। परिजनों ने काफी तलाश किया । किन्तु उसका कोई सुराग नही लगा ।
(अनूप शर्मा)









