Visitors have accessed this post 352 times.

सिकंदराराऊ : कस्बा के बाजारों में ऊपर होकर गुजर रही विद्युत बंच केबिल पूर्णरूप से जर्जर हो चुकी है। जिसके चलते आए दिन विद्युत बंच केबिल टूटकर गिर जाती है। इसी के चलते राठी चैराहे पर जर्जर विद्युत बंच केबिल टूट कर गिरने से एक 10 वर्षीय बालक घायल हो गया। इस दौरान गंभीर हादसा होने से बच गया । विद्युत बंच केबिल की दुर्दशा को लेकर व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया।
मनीष सैनी पुत्र बबलू सैनी उम्र 10 वर्ष देर शाम को बाजार से अपने घर जा रहा था। उसी दौरान राठी चैराहे के पास जर्जर विद्युत बंच केबिल टूट कर उसके हाथ पर गिर गई । जिससे उसका हाथ झुलस गया। बाजार में विद्युत केबिल काफी जर्जर हो चुकी हैं, जो ढीली हो कर झूल रही हैं और आए दिन टूटकर सड़क पर गिरती हैं । भरे बाजार केबिल टूटकर गिरने से गंभीर हादसे का खतरा बना रहता है। केबिल बदले जाने के लिए कई बार लोग बिजली अधिकारियों से मांग कर चुके हैं । किन्तु विभाग द्वारा जर्जर केबिल को नहीं बदला गया। हादसे के बाद व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा को बाजार में झूल रही जर्जर विद्युत बंच केबिलो के सम्बंध में अवगत कराया और उन्हें शीघ्र बदलबाने की मांग की।

(अनूप शर्मा)